छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल सोमवार को रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना-एनएसएस के राज्य स्तरीय स्थापना दिवस और सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एनएसएस की राज्य इकाई को कार्यक्रमों के आयोजन के लिए दी जाने वाली तेरह लाख रूपये की राशि को बढ़ाकर पचास लाख रूपए करने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, साक्षरता अभियान सहित शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान देकर मिसाल पेश की है। उन्होंने नशामुक्ति के लिए स्वयंसेवकों से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।