मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 8:09 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के रायपुर में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के रायपुर स्थित निवास में आज जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायता राशि, कृत्रिम हाथ, श्रवण यंत्र, दिव्यांगजनों को वॉकर और मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की। जनदर्शन कार्यक्रम में कुछ युवाओं ने मुख्यमंत्री से पीएससी सहित शासकीय भर्तियों में आयु सीमा बढ़ाने की मांग की।

 

जिस पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को बताया कि राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक में पुलिस सहित शासकीय भर्तियों में निर्धारित आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को इकतीस दिसंबर दो हजार अट्ठाईस तक आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का लाभ मिलेगा।

वहीं, दक्षिण कोरिया में पच्चीस से तीस अगस्त तक आयोजित एशियन कप बीच वुडबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर लौटीं महासमुंद की चैन कुमारी निषाद और रायपुर की रंजीता खलको ने मुख्यमंत्री से जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुलाकात की। इन खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।