मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 12, 2024 7:14 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में विभिन्न जिलों के कलेक्टरों के साथ योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर में राज्य के विभिन्न जिलों के कलेक्टरों के साथ योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे हैं। यह कलेक्टर कॉन्फ्रेंस दो दिनों तक चलेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित की जाएं और इनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। श्री साय ने कुछ जिलों में आम जनता और स्कूली छात्रों से शासकीय अधिकारियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ आम जनता की समस्याओं को सुनें और उसका शीघ्र निराकरण करें। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि स्थानीय स्तर पर समस्याओं का निपटारा किया जाए, ताकि लोगों को भटकना न पड़े। मुख्यमंत्री ने सारंगढ़, बस्तर और खैरागढ़ में राजस्व मामलो की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने राजस्व संबंधी सभी कार्य जैसे – नामांतरण, सीमांकन आदि को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत बस्तर में मानव दिवस का सृजन कम होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई।