सितम्बर 10, 2024 7:28 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरगुजा जिले के सिलसिला गांव में संचालित एल्युमीनियम प्लांट में हुए हादसे की जांच के आदेश दिए

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरगुजा जिले के सिलसिला गांव में संचालित एल्युमीनियम प्लांट में हुए हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद जिला कलेक्टर ने जांच दल गठित कर दिया है। जांच दल घटनास्थल का निरीक्षण कर दो दिन के भीतर कलेक्टर को प्रतिवेदन पेश करेगा।

गौरतलब है कि सिलसिला गांव के एक एल्युमिनियम प्लांट में बीते आठ सितंबर को हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी।