अगस्त 24, 2024 7:35 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में स्वाइन फ्लू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में स्वाइन फ्लू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहकर अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू सहित मौसमी बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विभाग ने लोगों से कहा है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर इसकी जांच करवाएं और जरूरी उपचार लें।