छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री के रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रायपुर की संचालिका ब्रह्मकुमारी सविता बहन और ब्रह्मकुमारी रश्मि बहन ने मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी और उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन की कामना की।
वहीं, रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री को ट्रांसजेंडर, स्वच्छता दीदी, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, दिव्यांग और आदिवासी बच्चियों ने राखी बांधी। इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि साल में एक बार राखी का त्यौहार आता है, लेकिन मुख्यमंत्री हर महीने महतारी वंदन योजना के तहत हमें उपहार देते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं के सम्मान, समृद्धि और सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।