मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 8, 2024 8:07 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत छह हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को ग्यारह करोड़ इकतालीस लाख रूपए की सहायता राशि के वितरण का शुभारंभ बारह हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान कर किया।
जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने तीन दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्राई सायकल प्रदान की। जनदर्शन के अवसर पर बिलासपुर की रिशी अग्रवाल और बेमेतरा की सिद्धका गोस्वामी ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। दोनों महिलाओं ने बताया कि उनके पिता का निधन हो गया है और वे उनके स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति चाहती हैं। मुख्यमंत्री ने अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री से सैंतीसवें राष्ट्रीय खेल में मिनी गोल्फ में कांस्य पदक विजेता महासमुन्द की चयन कुमारी और रायपुर की रंजीता खलको ने भी मुलाकात की।