छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर जिले के आरंग में पांच कन्या छात्रावासों का शुभारंभ किया। इन छात्रावासों के शुरू होने से अनुसूचित जाति की तीन सौ छात्राओं की अपनी पढ़ाई के लिए आवासीय सुविधा मिलेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी हॉस्टल, छात्रावासों में दो हजार सीटों की वृद्धि करने की घोषणा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने आरंग एसडीएम और तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के लिए आवास के निर्माण, आरंग रेस्ट हाउस का विस्तार और जीर्णोद्धार करने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने श्रमिक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया। उन्होंने मिनीमाता महतारी योजना के तहत श्रमिक परिवार की दस महिलाओं को बीस-बीस हज़ार रुपये की सहायता दी। श्री साय ने नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत श्रमिक परिवार की लगभग पंद्रह मेधावी छात्राओं को भी बीस-बीस हज़ार रुपये की राशि के चेक वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कन्या छात्रावास परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत रामफल के पौधे का रोपण किया।