छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक के पास नवनिर्मित सैनिक विश्राम गृह भवन का उद्घाटन किया। इस भवन का निर्माण 1 करोड़ 4 लाख रूपए की लागत से किया गया है। भवन में सैनिक परिवारों के लिए विश्राम कक्ष, सामुदायिक हॉल के साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले तीन वीर शहीदों-हवलदार नवीन कुमार, नायक मोतीराम और सिपाही मनीष कुमार के परिजनों को राज्य शासन की ओर से अनुग्रह राशि के रूप में बीस-बीस लाख रूपए का चेक प्रदान किया।
Site Admin | मार्च 15, 2024 9:04 अपराह्न
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के शास्त्री चौक के पास नवनिर्मित सैनिक विश्राम गृह भवन का उद्घाटन किया