मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज ‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत नवा रायपुर में “महावृक्षारोपण अभियान“ का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीपल, नीम, हर्रा, बहेरा का पौधा रोपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री केदार कश्यप ने की। अभियान में मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित स्कूली बच्चे, पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों तथा वन विभाग के अमले ने अपनी सहभागिता निभाई। इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में करीब चार करोड़ पौधों का रोपण किया जाएगा। राज्य के सभी जिलों में ग्राम और पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण किया जाएगा।
इसी कड़ी में बलरामपुर जिले के सेमली मोड़ वनमंडल परिक्षेत्र में ‘‘एक पेड़ पेड़ मां के नाम’’ अभियान तहत महावृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों और ग्रामीणों के द्वारा अपनी मां के नाम पर विभिन्न फलदार पौधे जैसे पीपल, बरगद आदि पौधों का रोपण किया। उधर, सक्ती जिले में कल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ“ अभियान के तहत चार वृक्ष बेटियों के नाम पर पौधे लगाए जाएंगे।
वहीं, ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत दुर्ग जिले के प्रत्येक आांगनबाड़ी केन्द्र में पोषणवाटिका के साथ ही महिलाओं और बच्चो में पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता के लिए कल ‘‘जल शक्ति से नारी शक्ति‘‘ अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में पांच फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान की शुरूआत की थी। इसके तहत देशभर में सितम्बर माह तक अस्सी करोड़ और मार्च दो हजार पच्चीस तक एक सौ चालीस करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान की शुरूआत की थी। इसके तहत देशभर में सितम्बर माह तक अस्सी करोड़ और मार्च दो हजार पच्चीस तक एक सौ चालीस करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।