छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए ‘एक पेड़ अपनी मां के नाम’ पर लगाने की अपील की है। श्री साय ने कल रायपुर में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि इस अभियान से बच्चों का पर्यावरण से जुड़ाव बढ़ेगा। इसमें पालकों और शिक्षकों को शामिल करने से निश्चित ही बड़े पैमाने पर पौधरोपण हो सकेगा।
इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन स्कूलों में अहाते हैं, वहां विद्यार्थी, शिक्षक और पालक छायादार पौधे लगाएं। साथ ही इन पौधों की सुरक्षा का भी संकल्प लें। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान पौधारोपण किया जाए। इसके लिए जिले का शालावार कैलेंडर तैयार किया जाए। विद्यालयों में पौधारोपण के दौरान जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए।