छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के जैन दादा बाड़ी में नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित निःशुल्क नारायण लिम्ब और कैलिपर्स फिटमेंट शिविर में शामिल हुए। इस शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए साढ़े सात सौ से ज्यादा दिव्यांगजन, जिन्होंने दुर्घटना में अपने हाथ-पैर गंवा दिए हैं या चलने-फिरने में असमर्थ है, ऐसे जरूरतमंद लोगों को अपर-लोवर लिंब और केलिपर्स लगाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान से चलकर छत्तीसगढ़ के दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आई इस संस्थान की भावना का मैं अभिनंदन करता हूं। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से संस्थान को दिव्यांगजनों के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
Site Admin | जून 30, 2024 10:17 अपराह्न
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय निःशुल्क नारायण लिम्ब और कैलिपर्स फिटमेंट शिविर में शामिल हुए
