मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2024 8:23 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाटापारा के कृषि उपज मंडी परिसर में आदिवासी गोंड समाज मां मांवली महासभा द्वारा आयोजित रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए बाईस लाख रूपये और सीसी रोड के लिए पच्चीस लाख रूपये देने की घोषणा की है। साथ ही गुर्रा से जोगीद्वीप मेला स्थल तक सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ तीस लाख रूपये देने का भी ऐलान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच हितग्राहियों को घर की चाबी सौंपी। वहीं, तीन हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, चार हितग्राहियों को जाति प्रमाण-पत्र और समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने हर साल पंद्रह नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की है।