मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 27, 2024 7:44 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने से ‘‘जनदर्शन’’ कार्यक्रम शुरू किया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने से ‘‘जनदर्शन’’ कार्यक्रम शुरू कर दिया है। पहला साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेशभर से बड़ी संख्या में आए नागरिकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं और अपेक्षाओं से उन्हें अवगत कराया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जनसामान्य से मिले आवेदनों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी आई थीं। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रदेश में महतारी वंदन योजना शुरू करने के लिए बधाई दी और कहा कि इस योजना से मिलने वाली राशि से उन्हें अपने जरूरी कामों को पूरा करने में मदद मिली है। इस दौरान मुख्यमंत्री से दिव्यांगजनों ने मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए सहायक उपकरण की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दिव्यांगजनों को मौके पर ही व्हीलचेयर, मोटराइज्ड ट्रायसायकल, कृत्रिम पैर, बैटरी चलित सायकल सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए।
जनदर्शन कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इनमें स्वास्थ्य कियोस्क कर्मचारी संगठन,      जी.एन.एम. प्रशिक्षण प्राप्त नर्सिंग प्रतिनिधिमंडल, महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्यातों का प्रतिनिधिमंडल, छत्तीसगढ़ छात्र संगठन और अनियमित कर्मचारी संगठन शामिल हैं। वहीं, स्वच्छता निरीक्षक के प्रतिनिधिमंडल ने स्वच्छता निरीक्षकों की भर्ती की मांग की। धोबी महासंघ ने भी श्री साय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसी तरह, बीएड प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों और बस्तर संभाग से आए शिक्षकों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री साय जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक गुरूवार को सुबह ग्यारह बजे से दोपहर एक बजे तक आम लोगों से रूबरू होंगे।  जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत की जाने वाली आवेदनों को पंजीबद्ध करने के साथ ही इसे जनदर्शन पोर्टल में अपलोड किया जाएगा। इस पोर्टल में दर्ज आवेदनों की मॉनिटरिंग सीधे मुख्यमंत्री करेंगे। आम जनता से मिले आवेदनों का निराकरण संबंधित विभाग द्वारा समय-सीमा में कर इसकी जानकारी आवेदक को दी जाएगी।