मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 25, 2024 8:35 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में सतनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में सतनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। राजागुरु-धर्मगुरु गुरुबालदास साहेब के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार समाज में शांति और सद्भावना बनाए रखने के साथ विकास के लिए कृत-संकल्पित है। सरकार के इस कार्य को अंजाम देने में शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले सतनामी समाज का भी पूर्ण सहयोग है।

 

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि हाल ही में बलौदाबाजार जिले की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सतनामी समाज इस घटना को लेकर बहुत दुखी है। इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने इस दौरान समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि निर्दोष लोगों को किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा, लेकिन जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।

 

इस अवसर पर आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब सहित प्रदेशभर से आए सतनामी समाज के राजमहंत भी उपस्थित थे।