मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास कार्यालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में बरसात के दिनों में स्वच्छ पेयजल के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। श्री साय ने पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर – एक आठ शून्य शून्य दो तीन-तीन शून्य शून्य शून्य आठ का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। श्री साय ने जल जीवन मिशन के तहत निर्मित किए जा रहे इकहत्तर मल्टीविलेज योजनाओं का काम तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
वहीं, मुख्यमंत्री ने कल स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में किडनी की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। इसके लिए बीमारी के कारण जानने संबंधी जो भी रिसर्च की जरूरत होगी, वह की जाएगी। ताकि सुपेबेड़ा के लोगों को भविष्य में किडनी संबंधी समस्याओं से पूरी तरह निजात मिल सकें।
Site Admin | जून 15, 2024 8:39 अपराह्न
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास कार्यालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली
