छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मोहला-मानपुर जिले के मुख्यालय मोहला में विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत करीब 47 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने मानपुर मे अंतरराज्यीय बस स्टैंड का निर्माण तथा मोहला में सामुदायिक भवन और सडक निर्माण के साथ ही गोटाटोला मे जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा भी की।
इस मौके पर श्री साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरपंचों और ग्रामीणों से बातचीत की और उनका हालचाल पूछा। उन्होंने ग्रामीणों से महतारी वंदन योजना और जल जीवन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी भी ली।