मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2024 9:07 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सतनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कल मंगलवार को रायपुर में सतनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और बलौदाबाजार जिले में हुई घटना के संबंध में शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा की। साथ ही एक बार फिर शांति स्थापित करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास का संदेश समाज में शांति और सद्भाव का रहा है। आप सबकी जिम्मेदारी है कि समाज भ्रमित न हो और शांति स्थापित करने की दिशा में साथ मिलकर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा जैतखाम का अपमान किया गया। शासन ने इसका संज्ञान लेते हुए न्यायिक जांच की घोषणा भी की है।
चर्चा के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पवित्र अमरगुफा में जैतखाम को क्षति पहुंचाने की घटना के संबंध में शासन द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी दी।

इस दौरान प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी ने कहा कि हमारा समाज परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी का अनुयायी है। हम सत्य, अहिंसा और सद्भाव को मानने वाले लोग है। हम मनखे-मनखे को एक समान मानते हैं। समाज प्रमुखों ने कहा कि समाज के सभी लोग इस घटना से आहत हैं।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने प्रदर्शन के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ की है वे प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं थे, बल्कि असामाजिक तत्व थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला