मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है। जिसका बेहतर परिणाम हमें लोकसभा चुनाव में मिला है। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने मोदी की गारंटी, भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया।
मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद के मुद्दे पर कहा कि भाजपा के पिछले शासन काल में पन्द्रह सालों के दौरान राज्य सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी और अब जब फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तो केंद्र-राज्य के समन्वय से नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में और भी तेजी आई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पच्चीस से ज्यादा सुरक्षा कैंप बनाए गए हैं, जिनका उद्देश्य पांच किलोमीटर के दायरे में सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना है।
Site Admin | जून 9, 2024 9:15 अपराह्न
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा की
