मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर में विभिन्न विभागों समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि “दूरस्थ अंचलों में रहने वाले ग्रामीणों को समय पर और सुलभ न्याय दिलाने के लिए न्यायालयों में ऑनलाइन गवाही की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के लिए रहवास, पुनर्वास, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार की पूरी व्यवस्था की जाए। उन्होंने एनएमडीसी और निजी क्षेत्र की भागीदारी से प्लेसमेंट कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने एक हजार चार सौ साठ पंचायतों में शुरू हुए अटल सेवा केंद्रों की जानकारी देते हुए कहा कि अब ग्रामीणों को बैंकिंग जैसी सेवाएं गांव में ही मिलेगी। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना के तहत बीजापुर और दंतेवाड़ा कलेक्टर को रूट चिन्हांकन कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।