छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के बगिया में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित अन्वेषण कार्यक्रम का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के युवाओं को विज्ञान और नवाचार के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर आज रायपुर स्थित शासकीय छत्तीसगढ़ कॉलेज में विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर वाद विवाद और ड्राइंग प्रतियोगिता का आायेजन भी किया गया।