इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन का 57वां वार्षिक अधिवेशन आज से छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू हो गया है। इस अधिवेशन में देशभर के 400 से अधिक जल विशेषज्ञ और अनुभवी इंजीनियर्स शामिल हो रहे हैं।
अधिवेशन का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। जल प्रबंधन समय की मांग है। हमें आने वाली पीढ़ियों के बेहतर जीवन के लिए जल के प्रबंधन और संरक्षण के साथ ही जल स्रोतों के संवर्धन पर विशेष ध्यान देना होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इस अधिवेशन के दौरान देशभर से आए इंजीनियर्स और विषय विशेषज्ञ जल संरक्षण पर गहन विचार विमर्श करेंगे और इसके लिए रणनीति तैयार करने में योगदान देंगे।
तीन दिवसीय यह अधिवेशन बारह जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस बार अधिवेशन की थीम ‘‘जल-तीन सौ साठ डिग्री‘‘ रखी गई है। अधिवेशन के दौरान अपशिष्ट जल के उपचार और जल प्रबंधन में नवीन टेक्नोलॉजी को शामिल करने पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा।