छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर प्रवास के दौरान सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन के परिसर में “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत नीम का पौधा लगाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनूठा प्रयास है, जिसमें सभी लोग स्वस्फूर्त अपनी भागीदारी दे रहे हैं। श्री साय ने सभी से एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने का आह्वान किया।
वहीं, मुख्यमंत्री परिवार के साथ दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की।