छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने बस्तर प्रवास के दौरान सोमवार की रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के सेडवा कैंप में जवानों से मुलाकात कर रात्रि विश्राम किया। मुख्यमंत्री के अचानक सीआरपीएफ कैंप पहुंचने पर जवानों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जवानों से कहा कि पिछले ग्यारह महीनों के दौरान आप लोगों ने जिस तरह माओवादियों के खिलाफ ऐतिहासिक सफलताएं हासिल की हैं, उसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है।
श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष दो हजार छब्बीस तक बस्तर से माओवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है।