मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल रायपुर के रोहिणीपुरम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को संस्कारवान् बनाने और भारतीय संस्कृति से जोड़ने में विद्या भारती द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए सरस्वती शिशु मंदिर में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था के लिए पचास लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर उन्होंने खरोरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सांस्कृतिक भवन के निर्माण के लिए बीस लाख रुपए की स्वीकृति दी।