सितम्बर 25, 2024 3:36 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत जुलाई और अगस्त माह के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से 3 करोड़ 41 लाख रुपए का भुगतान किया गया

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत जुलाई और अगस्त माह के लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण- डीबीटी के माध्यम से तीन करोड़ 41 लाख रुपए का भुगतान किया। उन्होंने एक प्रतिशत सेस के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव को समीक्षा के लिए वित्त विभाग में भेजा गया है जिसपर निर्णय आते ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने महिला एकल नीति की भी समीक्षा की। अधिकारियों की ओर से बताया गया कि इस संबंध में प्रस्ताव उप समिति स्तर पर विधिक परीक्षण के लिए रखा गया है। प्रदेश में संचालित नन्दा गौरा योजना की समीक्षा करते हुए बाल विकास मंत्री ने अधिकारियों को नन्दा गौरा योजना के ऑनलाइन आवेदन के संबंध में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये। बताया गया कि 30 नवम्बर तक नन्दा गौरा योजना के ऑनलाईन आवेदन किये जा सकते हैं।