मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2025 9:35 पूर्वाह्न

printer

मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मिस वर्ल्‍ड-2025 प्रतियोगिता के लिए विश्‍व स्‍तरीय व्यवस्था करने के निर्देश दिए

तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मिस वर्ल्‍ड-2025 प्रतियोगिता के लिए विश्‍व स्‍तरीय व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। उन्‍होंने कहा कि यह आयोजन न सिर्फ तेलंगाना की संस्‍कृति दर्शाएगा, बल्कि विश्व मंच पर राज्‍य की छवि भी सुधारेगा।

 

श्री रेड्डी ने कमान नियंत्रण केंद्र में तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को 10 से 31 मई तक होने इस अंतर्राष्‍ट्रीय आयोजन में कोई कोर-कसर न छोड़ने के निर्देश दिए। पुलिस को भी विदेशी आगंतुकों के लिए प्रमुख स्थानों और होटलों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था के पुख्‍ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री रेड्डी ने जोर देकर कहा कि यह समारोह गरिमापूर्ण तरीके से होना चाहिए।

 

इस सौंदर्य प्रतियोगिता में 116 देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे और लगभग 3000 मीडिया प्रतिनिधि हैदराबाद आएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला