मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज 14वें वेलनेस न्यूरोथेरेपी दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का लाभ उठा सकें, इसके लिए सरकार नए केंद्र खोलने की दिशा में काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान भारत और वय वंदना योजना से लाखों ज़रूरतमंदों व वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवच प्राप्त हुआ है। वहीं, आरोग्य मंदिर जनता को घर-घर के पास निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार का संकल्प है कि हर नागरिक को सस्ती, सुलभ और उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो।