सितम्बर 16, 2025 8:15 अपराह्न

printer

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने डिफेंस कॉलोनी में स्थित निजी अस्‍पताल में महिला कैंसर केंद्र का उद्घाटन किया

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आज डिफेंस कॉलोनी में स्थित एक निजी अस्‍पताल में महिला कैंसर केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि यह एशिया का पहला अस्पताल है, जो केवल महिलाओं के कैंसर उपचार को समर्पित है। इस निजी अस्‍पताल को धन्‍यवाद देते हुए श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि यह पहल न केवल दिल्‍ली की महिलाओं को बल्कि देश की महिलाओं को उपचार प्रदान करेगी। साथ ही उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की साझेदारी ऐसी ही बनी रहे ताकि नए स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बने और पूरे देशवासियों को पूर्णरूप से स्‍वास्‍थ्‍य का लाभ मिल सके।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला