मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएँ दी।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हिंदी देश की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम होने के साथ-साथ हमारे चिंतन की गहराई तथा वैश्विक पटल पर भारत के बढ़ते गौरव की प्रतिध्वनि है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हिंदी को जन-जन की वाणी बनाने और इसे वैश्विक शोध तथा संवाद की मुख्यधारा में प्रतिष्ठित करने का संकल्प लें।