मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज अंतरराज्यीय बस अड्डा कश्मीरी गेट से हरियाणा के सोनीपत तक अंतरराज्यीय बस सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा ये नई बसें एसी सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन और जीपीएस सिस्टम जैसी सुविधाओं से सुसज्जित हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार डीटीसी बसों में ईवी बसों को शामिल कर रही हैं, जिससे सार्वजनिक परिवहन पर्यावरण अनुकूल और प्रदूषण-मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली का सार्वजनिक परिवहन जल्द ही पूर्णरूप से उत्सर्जन-मुक्त हो जिससे राजधानी में वायु प्रदूषण नियंत्रण में मजबूती मिले।
इसके अलावा दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने भी सोनीपत के लिए तीन अंतर्राज्यीय इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।