दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिल्ली कैंट इलाके में राजपूताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के पास फुट-ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गुप्ता ने कहा कि सेवा पखवाड़े में शुरू हुई इन पहलों से एक स्वच्छ और सुरक्षित दिल्ली के साथ-साथ सम्पन्न, सुगम यातायात और नागरिक सुविधा से युक्त विकसित दिल्ली का सपना भी साकार हो रहा है।
उदघाटन के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि इस ब्रिज की मांग पिछले तीस वर्षों से की जा रही थी पर पिछली सरकारों ने इस विषय पर कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह फुटओवर ब्रिज जल्द ही तैयार हो जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अलावा, नई दिल्ली से लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश साहिब सिंह, और सेना के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।