सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज शालीमार बाग रिंग रोड पर सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में स्कूल के बच्चों, स्वच्छताग्रहियों, विधायकों और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह भागीदारी दिल्लीवासियों को विश्वास दिलाती है कि स्वच्छ दिल्ली का सपना केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जन आंदोलन है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की हर दीवार, हर सड़क, और हर घर के बाहर सफाई और अनुशासन की संस्कृति स्थापित करना ही दिल्ली सरकार का संकल्प है।
उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ और सुंदर दिल्ली केवल आज की जरूरत नहीं बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता के संकल्प को निभाने और विकसित दिल्ली का निर्माण करने की अपील भी की।