मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिव्यांगों के लिए वित्तीय सहायता योजना शुरू करने कि घोषणा की है, जिसमे दिव्यांगजनों को प्रतिमाह छह हज़ार की वित्तीय सहायता प्रदान कि जायेगी। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस योजना की उद्घाटन करेंगे। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने समाज के सबसे कमजोर और संवेदनशील वर्गों के लिए यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों की देखभाल करने वाले सहायक का खर्च, फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी, मनोवैज्ञानिक परामर्श, सहायक उपकरणों तथा अन्य आवश्यक सहयोग सेवाओं के लिए है।
Site Admin | सितम्बर 16, 2025 8:16 अपराह्न
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिव्यांगों के लिए वित्तीय सहायता योजना शुरू करने कि घोषणा की