सितम्बर 13, 2025 5:32 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शहीद जतिंद्र नाथ दास की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने स्‍वतंत्रता सेनानी शहीद जतिंद्र नाथ दास की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्‍ट में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जतिंद्र नाथ दास ने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध संघर्ष करते हुए भारतीय कैदियों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्‍होंने कहा कि श्री दास का बलिदान भारत के इतिहास का अभिन्न हिस्सा है और उनकी शहादत नागरिकों को हमेशा अपने कर्तव्यों तथा देशप्रेम के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देती रहेगी।