दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी दिल्ली वासियों से हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्रीमती गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू हुआ यह अभियान।
आज एक जन आंदोलन बन, देशवासियों की एकता और देश भक्ति का प्रतीक बन गया है। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले वह अपने घरों पर तिरंगा फहराएँ और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फ़ी harghartiranga.com पर अपलोड करें।