मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 1, 2025 12:23 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी में व्यापक स्वच्छता अभियान, ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ की शुरुआत की

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज राष्ट्रीय राजधानी में व्यापक स्वच्छता अभियान, ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ की शुरुआत की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने अभियान को दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने की प्रतिबद्धता बताया। एक महीने तक चलने वाले अभियान में सभी निवासियों से दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सरकार के साथ जुड़ने का आह्वान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों, पार्षदों और सरकारी कर्मचारियों सहित दिल्ली सरकार का हर विभाग इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली की हर गली, बस्ती और बाज़ार पूरी तरह से साफ़ हो।