मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या जिले का दौरा किया। इस अवसर पर अयोध्या धाम स्थित अषर्फी भवन के नवनिर्मित श्री राम मंदिर में नया विग्रह की प्राण प्रतिश्ठा करने के साथ ब्रह्मलीन जगदाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज और ब्रह्मलीन जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। श्री योगी ने कहा कि बांग्लादेष में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कुछ राजनीतिक दलों ने अपने मुंह सिले हुए हैं। जबकि उत्पीड़न का षिकार होने वालों में नब्बे फीसदी से अधिक लोग दलित वर्ग से हैं। उन्हें पता है कि वहां का हिंदू उनका वोट बैंक नहीं है, अगर वो आवाज उठाएंगे तो भारत में मौजूद उनके धर्म विषेश का वोट बैंक खिसक जाएगा।