मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मिल्कीपुर में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में राम दरबार की नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा और स्वामी मधुसूदन आचार्य जी महाराज व स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की मूर्तियों का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने विद्यापीठ प्रांगण में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में चुप रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व है। अयोध्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने से भगवान श्रीराम की नगरी को दुनिया भर में पहचान मिली है। दुनिया भर से राम भक्त दर्शन करने के लिए अयोध्या आ रहे हैं। अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। आज अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज, रायबरेली, गोंडा, बस्ती, काशी से फोर लेन की कनेक्टिविटी से जुड़ चुका है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों का वनवास समाप्त हुआ। पूज्य संतों की लम्बी साधना ओर संघर्ष आज अयोध्या धाम में प्रभु रामलला के विराजमान होने के साथ वह मूर्त रूप ली है और दुनिया को अयोध्या की ओर आकर्शित की है और आज लखनऊ से अयोध्या के बीच में ही लखनऊ से प्रयागराज के बीच हो, अयोध्या से रायबरेली के बीच में हो, अयोध्या से गोण्डा के बीच में हो, अयोध्या से बस्ती का मार्ग हो, अयोध्या से काशी का मार्ग हो, ये सभी मार्ग फोर लेन की कनेक्टिविटी से जुड़े चुके हैं, बाकी जो बचा है वह जुड़ने की प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ चुका है।
मुख्यमंत्री ने काकोरी घटना की विस्तार से चर्चा करते हुए कॉलेज के छात्र-छात्राओं से आह्नवान किया कि वे तिरंगा यात्राएं निकालकर घर-घर तिरंगा पहुंचाएं और अपने घर पर तिरंगा अवश्य फहराएं। कार्यक्रम में प्रमुख संत सहित जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पूर्व सांसद लल्लू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों का वनवास समाप्त हुआ। पूज्य संतों की लम्बी साधना ओर संघर्ष आज अयोध्या धाम में प्रभु रामलला के विराजमान होने के साथ वह मूर्त रूप ली है और दुनिया को अयोध्या की ओर आकर्शित की है और आज लखनऊ से अयोध्या के बीच में ही लखनऊ से प्रयागराज के बीच हो, अयोध्या से रायबरेली के बीच में हो, अयोध्या से गोण्डा के बीच में हो, अयोध्या से बस्ती का मार्ग हो, अयोध्या से काशी का मार्ग हो, ये सभी मार्ग फोर लेन की कनेक्टिविटी से जुड़े चुके हैं, बाकी जो बचा है वह जुड़ने की प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ चुका है।
मुख्यमंत्री ने काकोरी घटना की विस्तार से चर्चा करते हुए कॉलेज के छात्र-छात्राओं से आह्नवान किया कि वे तिरंगा यात्राएं निकालकर घर-घर तिरंगा पहुंचाएं और अपने घर पर तिरंगा अवश्य फहराएं। कार्यक्रम में प्रमुख संत सहित जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पूर्व सांसद लल्लू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।