मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन कर वीरों को नमन किया। यह महोत्सव पूरे वर्ष मनाया जाएगा। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य वर्तमान और भावी पीढ़ियों को काकोरी की वीरगाथा और स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता से प्रेरित करना है। इस महोत्सव में स्कूली बच्चे, किशोर और युवा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक श्हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा और प्रदेश में 4.50 करोड़ तिरंगे फहराने का बड़ा लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा का अभियान चलेगा। हर घर तिरंगा भारत की आन, बान, शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रीय ध्वज हर घर के अन्दर पहचाना जायेगा और ये कार्यक्रम युद्धस्तर पर चल रहा है। उत्तर प्रदेश में साढ़े 4 करोड़ हर घर के ऊपर फहराने के पूरे लक्ष्य के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे है और मुझे प्रसन्नता है कि यहां पर आगे बढ़े हैं और विभाग जिला प्रशासन सभी संस्थाएं मिलकर के इस कार्यक्रम के साथ जुड़ रही है।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत योगी सरकार भारतीय रेलवे के सहयोग से काकोरी शौर्य गाथा एक्सप्रेस चलाएगी। यह विशेष ट्रेन अगले दो महीने तक पूरे प्रदेश में घूमेगी और लोगों को इस घटना के बारे में जानकारी देगी।
काकोरी ट्रेन एक्शन की सौवीं वर्षगांठ के मौके पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कानपुर में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने 100 साइकिल सवार स्वयं सेवकों की शहीद स्मृति यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जौनपुर कलेक्ट्रेट में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। फ़तेहपुर में प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान ने शताब्दी महोत्सव के अवसर पर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों को सम्मानित किया। अयोध्या ज़िला जेल में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शहीद अशफाक उल्ला खान को श्रद्धांजलि दी।