मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण और शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में हुए एमओयू अब धरातल पर उतरकर भविष्य की बेहतर तस्वीर पेश कर रहे हैं। यह 300 बेड वाला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सकारात्मक बदलावों के साथ ही प्रदेश में निवेश, रोजगार के अवसर बढ़े हैं। वर्ष 2022 में इन्वेस्टर समिट के दौरान ही हॉस्पिटल को लेकर एमओयू हुआ था और 200 करोड़ रुपये की लागत से रिकॉर्ड समय में इसका निर्माण कर इसे जनता को समर्पित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश छोटा हो या बड़ा, वह विकास के द्वार खोलता है। युवाओं की आकांक्षाओं को उड़ने के नए पंख देता है और उन्हें रोजगार के साथ जोड़ता है।
उन्होंने कहा कि पहले इंवेस्टर्स समिट में हमें 4 लाख रुपये के प्रस्ताव हमें प्राप्त हुए, लेकिन जब दूसरा इंवेस्टर्स समिट फरवरी 2023 में किया ये चार लाख से बढ़ करके 40 लाख तक पहुंच गया। 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश, देश के अंदर इंवेस्टर्स समिट कैसे होने चाहिये, उनके लिये भी एक मानक बना। निवेश छोटा हो या बड़ा हमारे लिये केवल निवेश नहीं है वो विकास का द्वार खोलता है, वह युवाओं की आकांक्षाओं को उड़ने के लिये नया पंख देता है, उन्हें रोजगार के साथ जोड़ता है।
Site Admin | अगस्त 8, 2024 10:17 अपराह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर का किया लोकार्पण