अगस्त 7, 2024 7:56 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की 21वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन आज दिगंबर अखाड़ा में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की 21वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु श्रीराम के परम भक्त ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास का पूरा जीवन राम जन्मभूमि के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार अयोध्या के सम्मान को संरक्षित व सुरक्षित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। पांच-सात वर्ष बाद अयोध्या आने वाले लोग यहां के विकास को देखकर अचंभित हैं। 

 

जो लोग 5 साल, 7 साल बाद अयोध्या आये है आज वो अयोध्या आकर के अचंभित होते है। अयोध्या आ करके उन्हें लगता है कि वास्तव में हम एक नई जगह आये हैं। अयोध्या में पहले एयरपोर्ट नहीं था, अब एयरपोर्ट की सुविधा है, इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात अयोध्या को मिली है। देश और दुनिया से अयोध्या धाम की कनेक्टिविटी बढ़ी है, रेलवे की बेहतरीन सुविधाएं अब प्राप्त हुई है।

 

रामजी की पैड़ी का सुन्दरीकरण का कार्य हुआ है। पुरातत्व विभाग के मठ और मंदिरों के सुन्दरीकरण और उनके साथ उन्हें जोड़ने की कार्रवाई को तेजी के साथ एक नई गति मिली है।