मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों से आये लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता और प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। श्री योगी ने जनता दर्शन में इलाज के लिये आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे लोगों से कहा कि बीमारियों के इलाज के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इलाज के लिये आर्थिक मदद चाहने वाले जरूरतमंदों के इस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द पूरी कराकर शासन को भेजें, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिये जरूरी धनराशि मुहैया कराई जा सके।
उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का निर्देश भी दिया।