मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 3, 2024 7:48 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 55 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 55 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण अभियान के तहत एमबीबीएस और पैरामेडिकल छात्रों को चार सौ तिरासी टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किये। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बहुत कुछ बदल गया है। अब यहां इंसेफेलाइटिस से मासूमों की मौत नहीं होती है। इस बीमारी को सरकार ने विभागीय समन्वय स्थापित करके समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की दिशा में आगे बढ़ चुका है।

 

वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज की दिशा में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ चुका है। स्वाभाविक रूप से अकेले उत्तर प्रदेश में इस वर्ष लगभग साढ़े दस हजार से अधिक एमबीबीएस सीट्स पे एडमिशन होने है। यानी हम डॉक्टर्स की कमी को पूरा करने की दिषा में तेजी के साथ आगे बढ़े है और उस दिशा में जो प्रयास प्रारम्भ हुए वह सचमुच बहुत ऐतिहासिक है।

 

कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है, लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान करना उसका अधिकार है और आज उस दिषा में कार्य प्रारम्भ हुआ हैं इन स्थितियों में आज जब हम लोग यहां पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जहां मेडिकल नये बन रहे है वहां तो हम सुविधाओं से उसको पूरा कर रही रहे हैं, लेकिन पुराने मेडिकल कॉलेजसको भी सुविधाओं से आच्छादित करना है।