जुलाई 5, 2024 8:44 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बस्ती में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी परियोजनाएं और कार्य समय पर पूरे किय जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बारिश के मद्देनजर जल भराव और नदियों के जलस्तर की निगरानी की जाए। अधिकारी यह सुनिष्चित करें कि जनता को किसी तरह की दिक्कत न हो। बांधों की सतत निगरानी की जाए और जहां भी बाँधें कमजोर दिखें तत्काल उसकी मरम्मत कराई जाए। समीक्षा बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने वन महोत्सव दो हजार चौबीस के तहत मण्डलायुक्त कार्यालय परिसर में पारिजात का पौधा भी लगाया। वहीं दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में सत्रह करोड़ रूपये की लागत वाली कैंसर की अत्याधुनिक सिंकाई मशीन का भी लोकार्पण किया।