मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर कल गोरखपुर पहुंचेंगे। वह कल हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में कैंसर सिंकाई की एक अत्याधुनिक मशीन का लोकार्पण करेंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री छः जुलाई को गोरखपुर शहर क्षेत्र में बांध, ओवर ब्रिज और सिक्स लेन मार्ग का निरीक्षण करने के बाद सहजनवां में नव-निर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक और जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस सर्वोदय बालिका विद्यालय में बालिकाओं को मुफ्त आवासीय व्यवस्था के साथ माध्यमिक स्तर की निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी।
Site Admin | जुलाई 4, 2024 8:48 अपराह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर कल गोरखपुर पहुंचेंगे
