जुलाई 2, 2024 8:41 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आज विधान परिषद उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य ने नामांकन दाखिल किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आज विधान परिषद उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य ने नामांकन दाखिल किया। विधान परिषद चुनाव के लिए कल भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया था। विधान परिषद में इस सीट का कार्यकाल जुलाई 2028 तक होगा। यह सीट स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि बहोरन लाल मौर्य चुनाव जीतकर विधान परिषद में पहुंचेंगे और आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से रखेंगे।