मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2024 6:37 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये लोगों की समस्यायें सुनीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये लोगों की समस्यायें सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। शाहजहांपुर से पहुंचे कई लोगों ने जमीन कब्जे और पैमाइश की समस्या बतायी, जिस पर मुख्यमंत्री ने शाहजहांपुर के जिलाधिकारी को तीन दिन के भीतर सम्बन्धित मामलों की जांच कर के कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी तरह के मामले आगरा और कानपुर से भी आये। मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, जल्द कार्रवाई की जायेगी। जनता दर्शन के दौरान कुछ महिलायें धनाभाव के कारण अपनों का इलाज न हो पाने की भी समस्या लेकर पहुंची थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि धन की कमी की वजह से किसी का इलाज प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने केजीएमयू के वीसी और सीएमएस को निर्देश दिये कि सम्बन्धित का इलाज तत्काल शुरू किया जाए।