मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से बारह-बारह सौ रूपये की धनराशि जारी की। यह धनराशि छात्र-छात्राओं के यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग और स्टेशनरी की खरीद पर खर्च की जायेगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अट्ठासी लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के हाथों में यह धनराशि भेजी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद ने बीते सात सालों में नवाचार के अनेक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है। सीएम योगी ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह जाए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न शिक्षा परिषदों के एक सौ सत्तर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालों में छात्राओं की संख्या एक सौ बारह रही। इसे लेकर श्री योगी ने कहा कि यह सफलता बताती है कि बेटियों ने लम्बी छलांग लगाई है और बेटी पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थी जिस गांव के मोहल्ले के होंगे, वहां की सड़क का नामकरण इनके नाम पर कराया जायेगा। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह समेत माध्यमिक और बेसिक शिक्षा के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।