मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में ईको टूरिज्म संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सलखन जीवाश्म पार्क को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिये सयुक्त प्रयासों के लिये उत्तर प्रदेष ईको टूरिज्म विकास बोर्ड और बीरबल साहनी पुरावनस्पति विज्ञान संस्थान लखनऊ के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ईको टूरिज्म के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, ताकि रोजगार सृजन की नई संभावनाएं बन सकें।
उन्होंने कहा- होम स्टे जो हम स्पिरिचुअल टूरिज्म की दृष्टि से करते हैं चाहे वह काशी में हो, अयोध्या में हो या मथुरा वृंदावन में अगर इन्हीं संभावनाओं को लेकर के हम लोग यही कार्य इको टूरिज्म में भी उन ग्रामीण क्षेत्रों में भी निवेश टूरिज्म को डेवलप करे। तो गाँव के लोगो के सामने भी रोजगार सृजन की एक नई संभावना बनेगी। लोगों के मन में एक उत्साह आएगा। उनके रहन सहन, उनके व्यवहार में सामान्य बातचीत में एक नया परिवर्तन आपको देखने को मिलेगा। विकास की मुख्यधारा के साथ जुड़ने में उनको मदद मिलेगी।